Dehradun me Ghumne ki Jagah के टॉप टूरिस्ट डेस्टिनेशन

Dehradun me Ghumne ki Jagah

भारत के उत्तराखंड प्रदेश Dehradun me Ghumne ki Jagah की एक ऐसी जगह है जो पूरे भारत में शायद सबसे ज्यादा खूबसूरत मानी जाती है और वह जगह है उत्तराखंड की कैपिटल देहरादून है |

Top 10 Dehradun me Ghumne ki Jagah Tickets, Timings and all Tourist Places

उत्तराखंड की सारी बड़ी अच्छी जगह देहरादून के पास ही आपको उत्तराखंड के सबसे बड़े-बड़े और सबसे फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशन मिलेंगे जैसे कि ऋषिकेश हरिद्वार और मसूरी हालांकि बहुत कम लोग यह जानते हैं कि खुद देहरादून में भी बहुत सारी ऐसी जगहें घूमने के लिए हैं |

Dehradun me Ghumne ki Jagah

जहां पर आप एक बहुत ही बढ़िया वीकें गेट या फिर हॉलिडे मना सकते हैं देहरादून की सारी टॉप प्लेसेस के बारे में बात करने वाले है | देहरादून के आसपास घूमने वाली कौन-कौन सी जगहें हैं इन सारी जगहों के नाम उनकी टाइमिंग उनकी एंट्री टिकट और कौन-कौन सी चीजें हैं जो आपको इन जगहों में घूमने से पहले ध्यान रखनी है |

1. रोबर्स केप (Robbers Cave)

Robbers Cave

देहरादून का सबसे बड़ा हिडन जैम लोकली सबसे फेमस यहां का रोबर्स केव जी हां रोवर्स केव जिसे गुच्चू पनी रोबर्स केप के नाम से भी जाना जाता है | Dehradun Ghumne ki Jagah

ये रोबर्स केप की सबसे खास बात ये है कि ये यहां के लोकल्स को सबसे ज्यादा पता है और जो इंटरनेशनल नेशनल टूरिस्ट जो देहरादून आते हैं उनके लिए ये अभी भी एक हिडन प्लेस है ये एक लाइमस्टोन केव है जहां से पानी लगातार निकलता रहता है और इस लाइमस्टोन केव में आप सिर्फ ₹10 की टिकट देके अंदर तक आ सकते हो | केव्स के अंदर तकरीबन घुटनों तक के पानी में एंजॉय कर सकते हो चाहे जितने अंदर तक केव्स जाते हैं उतने अंदर तक आप जा सकते हो ये टूरिस्ट के लिए बिल्कुल सेफ केव्स हैं और कहते हैं |

कि यहां की फॉर्मेशन एक नेचुरल फॉर्मेशन है और ये भी माना जाता है कि इन केव्स में पहले के जमाने में रॉबर्स और लुटेरे आकर अपना हाइड आउट बनाते थे जो कि यहां पे चलते फिरते लोगों को लूटते थे वो यहीं पर आकर छुपाते थे इसीलिए इस जगह का नाम रॉबर्स केप पड़ा है हालांकि ये जगह टूरिस्ट के लिए खोल दी गई और आज के समय पे देहरादून की बहुत ही बड़ी हिडन जैम है जिसको आपको एक ना एक बार विजिट जरूर करना चाहिए |

यहां पे अगर आप गुंदीचा केव्स के अंदर पानी के अंदर जाना चाहते हो तो आपको ₹10 की एक चप्पल किराई पे लेनी पड़ेगी जो कि आपको रॉबर्ट्स केब में एंटर करने से पहले जगह-जगह मिल जाएगी और उन्हीं चप्पलों को पहन के आप आराम से केव में चल सकते हैं और पानी के नीचे जो पत्थर है वो भी आपको नहीं चुबे इसलिए जब भी देहरादून आओ | तो रॉबर्ट्स केब में एक ना एक बार जरूर | यह सुबह 7:00 बजे से शाम को 7:00 बजे तक और यहां पे आने की एंट्री फीस है सिर्फ पर पर्सन ₹10 रुपए है | Dehradun me Ghumne ki Jagah

2. टपकेश्वर महादेव (Tapkeshwar Mahadev)

Tapkeshwar Mahadev

टपकेश्वर महादेव मंदिर देहरादून का बहुत ही फेमस सबसे ज्यादा प्रसिद्ध मंदिर है | टपकेश्वर महादेव मंदिर शिव जी को समर्पित है | शिव जी जो कि हिंदुओं के त्रिदेव में से एक देव हैं उन्हीं का एक बहुत ही प्रसिद्ध मंदिर देहरादून में स्थित है जिसका नाम है टपकेश्वर महादेव मंदिर अब इस मंदिर की सबसे खास बात ये है |

See also  Shimla me Ghumne ki Jagah क्या देखें और क्या करें, संपूर्ण जानकारी

कि मंदिर महाभारत के काल से यानी कि पांडवों के समय से यहां पे स्थित है कहते हैं जिन गुरु ने पांडवों को ट्रेनिंग दी थी उनका नाम था द्रोणाचार्य जी और द्रोणाचार्य जी टपकेश्वर महादेव मंदिर के गुफाओं में ही आकर रहा करते थे | तभी से यह मंदिर बहुत ज्यादा प्रसिद्ध है इस मंदिर के अंदर जो शिवलिंग स्थित है उस शिवलिंग पे लगातार पानी टपकता रहता है | tapkeshwar mahadev temple in hindi

और साल के 12 महीने ये होता रहता है टपकेश्वर शब्द बना है दो शब्दों को मिलाकर जिसमें पहला शब्द है टपक और दूसरा शब्द है ईश्वर अब क्योंकि यहां के शिवलिंग में 12 साल ऊपर से पानी टपकता रहता है इसलिए इस जगह का नाम टपकेश्वर महादेव मंदिर पड़ा है शिवरात्रि के दिन इस मंदिर में सबसे ज्यादा भीड़ होती है और उस समय अगर आप यहां पर दर्शन करने आते हैं तो आपको दो से तीन घंटे दर्शन के लिए लग सकते हैं |

इस मंदिर के अंदर जाने के बाद आपको पता चलेगा कि ये मंदिर एक गुफाओं में बसा है जिसमें आपको सर झुका के नीचे चलना पड़ेगा और आपको शिव जीी के साथ-साथ गणेश जी नंदी जी और माता पार्वती जी के भी दर्शन अंदर जाकर मिलेंगे | टपकेश्वर महादेव मंदिर सुबह 4:00 बजे से लेकर शाम को 10:30 बजे तक खुला होता है और यहां आने की कोई फीस नहीं लगती |

3. मालसी डियर पार्क (Malsi Deer Park)

Malsi Deer Park

मालसी डियर पार्क देहरादून के आउट स्कर्ट में स्थित है जो कि एक बहुत ही सुंदर वाइल्ड लाइफ सेंचुरी है यह जगह तकरीबन 20वीं सदी में बनवाई गई थी | malsi deer park

और यहां पे सिर्फ डियर ही नहीं बल्कि और काफी सारे स्पीशीज के एनिमल आप देख सकते हैं इस जगह पर आपको देखने को मिलेगा एक स्पॉटेड डियर पीकॉक्स रैबिट्स और कई सारे तरीके की बर्ड्स इस डियर पार्क में आने के बाद आपको देहरादून की असली खूबसूरती का पता चलेगा क्योंकि यह जगह ट्रैकिंग करने वालों और फोटोग्राफ्स के लिए सबसे बढ़िया जगह है आने के लिए इस डियर पार्क की टाइमिंग है सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम को 5:00 बजे तक और यहां के एंट्री फीस है एडल्ट्स के लिए ₹50 और बच्चों के लिए ₹10 है |

4. माइंड रोलिंग मोनेस्ट्री (Mindrolling Monastery)

Mindrolling Monastery

देहरादून के आउटस्कर्ट्स में में बसी ये माइंड रोलिंग मोनेस्ट्री एक बुद्धा मोनेस्ट्री है जिसमें आपको स्पेशली तीन चीजें देखने को मिलेंगी सबसे पहला है यहां का वर्ल्ड पीस पोकड़ा जो कि आपको मेरे पीछे दिख रहा है बाकी दो है बुद्धा जी की मूर्तियां ऐसे वर्ल्ड पीस पगड़ा पूरी दुनिया में काफी जगहों पे हैं |

और ये सिंबल है वर्ल्ड पीस यानी कि शांति के इस जगह पर आने के बाद आपको एक अलग ही शांति का अभास होगा और यहां पर आप कितनी देर भी बैठ के अपनी प्रेयर्स और मेडिटेशन कर सकते हैं ये मॉनेस्ट्री याद दिलाती है तिब्बतियन कल्चर की और यहां पर आप सिर्फ श्रद्धालु ही नहीं बल्कि इंटरनेशनल नेशनल दोनों तरीके के टूरिस्ट देखेंगे ये मोनेस्ट्री देहरादून का एक स्पिरिचुअल सेंटर है और यहां पर आपको कई सारे मोक्स भी रहते हुए मिलेंगे कहते हैं

इस मॉनेस्ट्री के चारों तरफ रोलिंग बेल्स लगी हैं ऐसा माना जाता है कि आपने एक मंत्र पढ़ लिया तो जितने ज्यादा आप रोल घुमाएंगे आप उसमें उतने ही मंत्र का उच्चारण माना जाएगा इसलिए माइंड रूलिंग मॉनेस्ट्री देहरादून का एक बहुत ही बढ़िया टूरिस्टिक स्पॉट और स्पिरिचुअल स्पॉट है जो कि मिस करना बिल्कुल नहीं बनता | इस मॉनेस्ट्री की टाइमिंग है सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम को 7:00 बजे तक और यहां आना बिल्कुल फ्री है

5. लच्छीवाला नेचर पार्क (Lachhiwala Nature Park)

Lachhiwala Nature Park

यहां का सबसे फेमस पिकनिक स्पॉट जिसका नाम है लच्छीवाला नेचर पार्क जी हां लच्छीवाला नेचर पार्क एक बहुत ही बढ़िया और बहुत ही बड़ा पिकनिक स्पॉट है जो कि देहरादून से सिर्फ 30 मिनट्स की दूरी पे पड़ता है ऋषिकेश और देहरादून हाईवे पे अब इस पार्क की सबसे खास बात ये है कि अंदर जाकर आपको यहां पे एक नेचुरल स्प्रिंग यानी कि एक छोटा सा झरना बहता हुआ दिखेगा | dehradun me best ghumne ki jagah

See also  Shimla me Ghumne ki Jagah क्या देखें और क्या करें, संपूर्ण जानकारी

जहां पर आप पिकनिक के साथ-साथ स्विमिंग भी कर सकते हैं | जी हां अगर आप पूरी फैमिली के साथ आए हैं तो बच्चे बड़े और जवान सभी के लिए ये जगह सबसे बेस्ट है अंदर जाकर जो आप पिकनिक और पानी का मजा लेंगे वो आप कहीं भूल ही नहीं पाएंगे लच्छीवाला नेचुरल पार्क में आप बोटिंग भी कर सकते हैं |जहां आप अंदर अपने टू व्हीलर या फोर फोर व्हीलर के साथ जा सकते हैं और यहां पर आपका पूरा दिन कैसे बीत जाएगा आपको पता ही नहीं चलेगा अगर आपको नेचर से प्यार है और आप चाहते हो कि नेचर से जुड़े हुए मैन वेड वंडर्स देखो तो आप लच्छीवाला नेचर पार्क जरूर आना | lachhiwala nature park in dehradun

इस जगह पे अगर आप फोर व्हीलर से आ रहे हो तो आपकी एंट्री फीस होगी और टू व्हीलर के साथ आपकी एंट्री फीस होगी | 5:00 बजे से लेकर शाम को 7:00 बजे तक खुला रहता है | यहां की एंट्री फीस कुछ इस तरीके से है यहां पे पर पर्सन की एंट्री टिकट है 80 की और अगर आप अपने फोर व्हीलर से आ रहे हैं तो उसके ₹40 एक्स्ट्रा लगेंगे और टू व्हीलर के ₹20 एक्स्ट्रा लगेंगे | अंदर अगर आप बोटिंग करना चाहते हैं तो ₹100 पर पर्सन की बोटिंग होती है और ट्रैंपलिंग है 040 पर पर्सन की हालांकि इसकी नहर पे नहाने का कोई पैसा नहीं लगता | और बाकी सारा पार्क आप अपने 80 की टिकट में आप घूम सकते हैं |

6. क्लॉक टावर (Clock Tower)

Clock Tower

देहरादून गाइ में हमारी अगली जगह है देहरादून का फेमस यहां का क्लॉक टावर | जी हां इसे यहां का घंटा घर भी बोला जाता है और आप इस जगह को देहरादून का सिटी सेंटर भी कह सकते हैं इस क्लॉक टावर की सबसे खास बात ये है कि ये बनवाया गया था 19वीं सदी में जब ब्रिटिशर्स का राज था इंडिया पे और ये जगह उस समय इतनी इंपॉर्टेंट थी कि ब्रिटिशर्स ने यहां पे एक लॉक टावर बनवाया इस एरिया की बढ़ती पॉपुलर की वजह से और आज ये जगह सबसे बड़ी टूरिस्टिक स्पॉट में से एक है | clock tower in dehradun

देहरादून का ये एक लॉक टावर के आसपास य आपको देहरादून की सबसे बड़ी मार्केट्स भी दिखेंगी जैसे कि यहां की पल्टन मार्केट और यहां की तिब्बतन मार्केट देहरादून के इस क्लॉक टावर में आपको हमेशा भीड़ मिलेगी लेकिन आने के बाद इस क्लॉक टावर को देखना तो बनता है ये क्लॉक टावर आप पूरे समय देख सकते हैं और इसे देखने की कोई फीस नहीं लगती |  dehradun me night me ghumne ki jagah

7. सहस्त्रधारा (Sahastradhara)

Sahastradhara

सहस्त्र धारा जिसका मतलब होता है सात धाराएं मिलके जब एक झरना बनाती हैं तो उसे सहस्त्र धारा बोलते हैं और यह जगह आपको देहरादून में लोकेटेड मिलेगी अगर आप अपनी माइंड की शांति के लिए एक वाटर थेरेपी चाहते हैं तो सहस्त्रधारा सबसे बढ़िया जगह है | इस जगह को हिंदू धार्मिक स्थल भी माना जाता है जहां पर आपको शिवजी का एक बहुत बड़ा मंदिर देखने को मिलेगा | इस जगह पर आप फ्री में ही नेचुरल ब्यूटी और देहरादून से गुजरने वाली बहुत ही खूबसूरत झरना का मजा ले सकते हैं | sahastradhara in dehradun

इस जगह पर आपको एक अम्य जमेंट पार्क भी देखने को मिलेगा जिसमें आपको झूले और राइट्स के साथ-साथ वाटर एक्टिविटीज भी करने को मिलेंगी सहस्त्रधारा लोग नहाने मेडिटेशन करने और एक नेचुरल थेरेपी लेने के लिए आते हैं यह जगह टूरिस्ट के लिए पूरे साल खुली होती है और यहां आना बिल्कुल फ्री है हालांकि यहां पर नहाने या बांस लेने का समय है सुबह 8:00 बजे से लेकर शाम को 7:00 बजे तक का |

See also  Shimla me Ghumne ki Jagah क्या देखें और क्या करें, संपूर्ण जानकारी

8. तपोवन मंदिर (Tapovan Temple)

Tapovan Temple

तपोवन मंदिर हमारी अगली जगह है ये इस जगह का नाम है वैदिक साधना आश्रम तपोवन मंदिर जी हां इस जगह को तपोवन आश्रम के नाम से भी जाना जाता है और यह जगह वेद ज्ञान के लिए सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है इस जगह का इनॉगरेशन किया गया था 1949 में महात्मा आनंद स्वामी जी के सहयोग से गुरु गुरमुख सिंह जी के द्वारा कहते हैं उस समय यह आश्रम देहरादून से कुछ ही दूरी पे एकदम जंगलों में बसाया गया था जिसके बगल से यहां की नदी भी गुजरती है और इसीलिए यह जगह मेडिटेशन और तब के लिए बहुत ही बढ़िया जगह है इस आश्रम की टाइमिंग है सुबह 6:00 बजे से लेकर शाम को 7:00 बजे तक की और यहां आना बिल्कुल फ्री है | tapovan temple in dehradun

9. तिब्बतियन मार्केट (Tibetan Market)

Tibetan Market

देहरादून की अगली जगह तिब्बतियन मार्केट है तिब्बतियन मार्केट यहां की एक ऐसी मार्केट है जहां पर आप बहुत ज्यादा चीजें मिलेंगी यहां पे कपड़ों से लेकर जूते हैंडबैग से लेकर एक्सेसरीज आपको सब कुछ मिलेगा अगर आप देहरादून आ रहे हो और आपको शॉपिंग करनी है तो तिब्बतियन मार्केट से अच्छी जगह कोई हो ही नहीं सकती कहते हैं |

कि यहां पर तिब्बत से आए हुए रिफ्यूजी ने देहरादून में शरण ली थी तो यहां पर उनकी पॉपुलेशन बहुत ज्यादा बढ़ने लग गई थी और वो क्योंकि यहां का एक हिस्सा बन गए थे यहां पर एक मार्केट बनाई गई जहां पर शॉपिंग करने आजकल लोग दूर-दूर से आते हैं इस जगह पर इतनी बारगेनिंग होती है कि जैसे दिल्ली के पालिका बाजार में होती होगी | शॉपिंग तो यहां पर करने के लिए बहुत कुछ मिलेगा | देहरादून आए तो तिब्बतन मार्केट एक ना एक बार जरूर घूमें तिब्बतन मार्केट की टाइमिंग है सुबह 9:00 बजे से लेकर रात को 9:00 बजे तक की और यहां आना बिल्कुल फ्री है

10. मसूरी हिल स्टेशन (Mussoorie Hill Station)

Mussoorie Hill Station

जिसमें सबसे पहले आता है मसूरी जी हां मसूरी जिसे पहाड़ों की रानी यानी कि क्वींस ऑफ हिल्स भी बोला जाता है ये उत्तराखंड की एक बहुत ही बड़ी टूरिस्टिक अट्रेक्शन है मसूरी की माल रोड यहां का जॉर्ज एवरेस्ट यहां तक कि यहां का कंपनी गार्डन भी पूरे भारतवर्ष में टूरिस्ट के बीच बहुत ज्यादा मशहूर है मसूरी एक ऐसी जगह है जहां टूरिस्ट पूरे साल आते हैं | mussoorie hill station in dehradun

कि यहां की रोडो पे आपको बहुत ज्यादा ट्रैफिक भी देखने को मिलेगा मसूरी फेमस है अपने खूबसूरत मौसम साफ हवा और सुंदर वातावरण के लिए यहां पर आने के बाद आप इसकी माल रोड में पूरी शाम घूम सकते हैं और यहां पर आपको खाने पीने की भी बहुत सारी जगहें मिलेंगी | Dehradun me Ghumne ki Jagah

इनफैक्ट कई बार तो मसूरी में लोग सिर्फ आते ही इसलिए हैं कि शाम को माल रोड पे अपना होटल लेकर हर शाम माल रोड में गेड़ी मार सके और उसमें अपनी पूरी फैमिली के साथ एंजॉय कर सकें वैसे तो मसूरी आप कभी भी आ सकते हैं लेकिन हमारा सजेशन रहेगा कि मसूरी आने के लिए आप किसी भी छुट्टी का दिन इस्तेमाल ना करें क्योंकि उस समय वहां बहुत भीड़ होती है |

अब बात करते हैं कि अगर आप देहरादून या फिर उत्तराखंड घूमने आ रहे हैं तो जिसमें आप कम से कम 3 दिन लेकर आये | देहरादून और मसूरी तो पूरी तरह घूम पाएं देहरादून |

You May Also Like